बहराइच: लेखपाल को तीन हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

विशेश्वरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना नहर पुलिया पर शुक्रवार को थाना एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल गोंडा की ट्रैप टीम ने एक लेखपाल को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा सरहदी निवासिनी अकबरी बेगम  ने तहसील पयागपुर में तैनात राजस्व लेखपाल मोतीलाल के विरुद्ध वरासत करने के एवज में तीन हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र एंटी करप्शन टीम को दिया था।

शिकायत सत्यापन कर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को आरोपी लेखपाल को ट्रैप कर पुरैना की नहर पुलिया पर शिकायतकर्ता से तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर टीम थाना विशेश्वरगंज ले गई, जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही  की गई । गिरफ्तारी टीम निरीक्षक धनंजय सिंह,हे0 का0 प्रिंस कुमार सिंह, अनुराग शुक्ल, अंकित श्रीवास्तव,राज कुमार यादव आदि  शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट