बहराइच : शीतल जल के नाम पर कही आप भी गंदा पानी तो नहीं पी रहे जनाब ?

दैनकि भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल में अगर आप शीतल जल आरो का पानी पी रहे है तो उनके लिए बुरी खबर है l सावधान हो जाए! जी हां जानकारो की माने तो काफी समय से जरवल नगर पंचायत में संचालित आर ओ प्लांट संचालक जार मे गंदे पानी की बिक्री आम लोगों के यहां सप्लाई कर रहे हैं। और यह पानी लोगों को लोगो की किडनी व लीवर मे इंफेक्सन कर आपकी सेहत से भी खिलवाड कर रहे है। सूत्रो के मुताबिक कस्बे के दुकानों पर दिए गए जार के शीतल जल में काफी मात्रा में कीड़े मिले। इसकी शिकायत लोगों की ओर से खाद विभाग को जब की गई है। फिर भी जिले में कीड़े युक्त पानी की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है।

प्लांट संचालको की अनदेखी

बताते चले हाल ही मे पयागपुर क्षेत्र में सील बंद पानी के बोतल में कीड़े मिलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जरवल में शनिवार को पानी प्लांट संचालक की ओर से दिए गए पानी में काफी कीड़े तैरते मिले। जानकारो की माने तो जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला सराय में स्थित एक दुकानदार द्वारा दिलशाद ट्रेडर्स कटरा रोड से पानी ली जाती है।शनिवार को पानी का जार लेकर कर्मचारी आया। कुछ देर बाद दुकानदार की ओर से जार से बोतल में पानी निकाला गया तो उसमें कीड़े रेंगते मिले। इस पर दुकानदार और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। दुकान मालिक की ओर से प्लांट संचालक को इस बाबत मे सूचना दी गई। जिस पर उसने मौके पर पहुंचकर अपनी आंखों से बोतल में कीड़े रहते हुए देखा। इसके बाद वह समझौते का दबाव बनाने लगे। लेकिन दुकानदार नहीं माना। दुकानदार ने जार के पानी में कीड़े मिलने की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से की है।

आरओ प्लांट संचालाक जार की सफाई तक नही करवाते

जरवल। पता तो यह भी चला है की आरओ प्लांट के संचालक जार की सफाई तक नहीं करवाते जिस कारण जार में दूषित पानी भर कर ग्राहकों तक उसकी खेप पहुंचा दी जाती है जिसमे संक्रमित जीवाणु जन्म ले लेते है और लोगो के सेहत पर इसका असर डाल देते है।

जार के पानी में भी निकल रहे कीड़े

वहीं इस मामले पर खाद्ध विभाग अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि “मामले की जांच करवाई जाएगी साथ ही अभियान चला कर ऐसे आरओ प्लांट भी सीज होंगे”।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें