
बहराइच। पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत रात के सन्नाटे में धरती का सीना चीरने वाले रेपर मशीन संचालकों के विरुद्ध नहीं हो रही कार्रवाई, जिससे मृदा संरक्षण के अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है, वही इसके जिम्मेदार विभाग अनजान बना हुआ है, जिसके चलते रेपर मशीन संचालक शाम होते ही खेतों पर ट्राली ट्रैक्टर सहित पहुंच जाते हैं तथा बगैर मानक के आधार पर मिट्टी की खुदाई किया जाता है l इन रेपर मशीन संचालकों में प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है |
खेत की मिट्टी का खनन करने वाले रेपर मशीन संचालको के पास कोई भी वैध लाइसेंस भी नहीं है, परंतु अधिकारियों के नाक के नीचे मिट्टी के खनन का कार्य जारी है, खनन के कार्य में लगे ठेकेदार किसानों से ओने पौने भाव में मिट्टी खरीद कर बिक्री का कार्य कर रहे हैं l बगैर परमिट के कार्य करने वाले मिट्टी खनन ठेकेदारों द्वारा सरकार को प्रतिमाह हजारों का चूना लगाया जा रहा है, जिसके चलते दिनों दिन धरती तालाब का रूप लेती जा रही हैं, साथ ही उपजाऊ भूमि ऊसर बनती जा रही है |
पयागपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर रेपर मशीन अवैध मिट्टी खनन कार्य में लगी हुई है l जब इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि किसान अपने कृषि भूमि को समतल करा सकते है ,परंतु मिट्टी बिक्री नहीं कर सकते ; ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l