
पयागपुर/बहराइच l आशा बहू और संगिनी ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर पयागपुर तहसील में जाकर उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को ज्ञापन दिया तथा अपनी बातों को उपजिलाधिकारी पयागपुर के सामने रखा जिसका समय रहते निस्तारण करने का उन्होंने आश्वासन दिया l आपको बताते चलें कि आशा बहू और संगिनी अब स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी बन गई हैं इनका योगदान विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत बढ़ गया है l
सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में आशा बहू और संगिनी बराबर कार्य कर रही है चाहे बच्चों का टीकाकरण हो या प्रसूता की डिलीवरी का कार्य हो ; दिन हो या रात हर समय सहायता करने के लिए तैयार रहती हैं l इनकी सहायता से अब ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है | इन लोगों ने अपने मुख्य मांगों को बिंदुवार रखा है, जिसमें आशा बहू को नियमित कर्मचारी के तौर पर रखा जाए l 24 दिन की ड्यूटी को आगे बढ़ा कर 30 दिन की ड्यूटी किया जाए। आशा बहू और नंदिनी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर घर के एक-एक सदस्य को नौकरी तथा दस लाख रूपये दिया जाए ।
आशा बहू तथा संगिनी को ई पी एफ का फायदा भी दिया जाए | इन सब मांगों को रखते हुए तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया | इस अवसर पर आशा बहू बिंदु पांडेय ने अपनी बातों को रखते हुए बताया कि हम सभी लोग 24 घंटे स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को लेकर तैयार रहते हैं चाहे धूप हो या जाड़ा हो या बरसात हो। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं |
हम लोगों से इतना ज्यादा कार्य कराया जाता है मगर इसके अनुरूप वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है | अभी तक पूरा वेतन हम लोगों को नहीं मिला है जब हम सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पयागपुर से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि आप लोग जिले स्तर पर बैठे अधिकारी से बात करें | जब हम सभी लोग काम करने का पूरा वेतन ही नहीं पाएंगे तो फिर कार्य कैसे कर सकेंगे | इस दौरान बिंदू पांडेय सहित तमाम आशा बहू और संगिनी उपस्थित रही l