बहराइच: हर घर पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करेंगी आशा: अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी

विशेश्वरगंज/बहराइच l कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में चीफ फार्मेसिस्ट शैलेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में एक जन जागरूकता रैली निकाल कर अभियान का आगाज किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है। इसके लिए 2 से 15 सितंबर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए आशा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य घर-घर पहुंचकर कुष्ठ रोग के संभावित मरीज को चिह्नित कर सूची बनाएंगी। सूची में शामिल सभी संभावित कुष्ठ रोगी को सीएचसी बुलाकर जांच की जाएगी।

बीमारी की पुष्टि होने पर उसका पंजीकरण नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में किसी तरह की मनमानी क्षम्य नही होगी। बैठक में एचईओ अमर गुज्जर और बीपीएम ममता मिश्रा के अलावा  सीएचसी के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक