बहराइच : हत्या कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जरवल/बहराइच। घाघराघाट रेलवे पुल के निकट गुरुवार  को तालाब में मिले शव प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी  है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र में गुरुवार को रेलवे पुल के  किनारे तालाब नुमा गड्ढे में एक युवक का शव  उतराता हुआ मिला था । सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया था। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस अधीक्षक  प्रशांत वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।शव की पहचान गोरखपुर जिले के निवासी शिवम गौड पुत्र राधेश्याम गौड के रुप में हुयी थी।

पिता ने बताया कि उसका पुत्र घर से देहरादून नौकरी के लिए गए था।दो दिन पूर्व देहरादून से गोरखपुर के लिए निकले थे।पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी जरवलरोड पहुंच गए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि पिता राधेश्याम गौड़ की तहरीर पर धारा 302, 201, 323 और 506 में सूरज मौर्य निवासी गढ़ी गोरखपुर और शुभम पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें