बहराइच: पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या करने का किया प्रयास, पति गिरफ्तार

बहराइच। पति-पत्नी के बीच वाद विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी का चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया जिसमे पत्नी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार अब्दुल खालिक पुत्र वैठू निवासी कोठवल कलाँ थाना फखरपुर जनपद बहराइच ने शिकायत किया की अपनी  लड़की की शादी शमशाद पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ वैधू निवासी नकौड़ा टेपरा थाना फखरपुर के  साथ किया था ।

कुछ परिवारिक विवादो को लेकर बीते शुक्रवार को समय लगभग 10 वजे सुबह मेरे दामाद शमशाद ने मेरी पुत्री साकरा को गाली गलौज देते हुये मार पीट की तथा जान से मारने के नियत से चाकू से हमला कर दिया । जिससे मेरी बेटी को काफी चोट लगी l हम लोगो को जब पता चला तो मै नकौड़ा अपनी बेटी की ससुराल पहुचा तो मेरी बेटी को गाँव वालो ने पहले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भकला मे दिखाया जहाँ से डाक्टर द्वारा  कैसरगंज रेफऱ कर दिया गया ।

थानाध्यक्ष फखरपुर करूणाकर पांडे ने शमशाद पुत्र अब्दुर्रहमान उर्फ वैधू निवासी नकौड़ा टेपरा थाना फखरपुर  उम्र 25 वर्ष द्वारा हत्या करने के प्रयास के सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 249/2024 धारा 307/504 भा0द0वि व 4/25 A ACT  थाना फखरपुर जनपद बहराइच  का अभियोग पंजीकृत किया गया l

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त के घर पर दबिश दिया गया तो घर पर मौजूद मिले अभियुक्तग को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराते हुये कारण  गिरफ्तारी बताकर समय करीब 06.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर  न्यायालय रवाना किया गया  ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें