बहराइच l ब्लाक परिसर विशेश्वरगंज में मंगलवार को स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । अभियान के तहत कलाकार प्रत्येक गांवों में जाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में हमारे घरों में किस किस प्रकार से गंदगी प्रवेश करती है एक मैप के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई । इस मौके पर भाजपा नेता धनलाल पांडेय, जिला पंचायत चेतराम, पवन कुमार पांडेय, पुत्तीबाबा सहित ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।