बहराइच : ग्राम पंचायत चफ़रिया मे पी० डब्लू० डी० सड़क का बुरा हाल

बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ऐसी कई सड़के हैं जो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। जिससे वाहनों व आम जनमानस का आवागमन दुर्लभ हो जाता हैं। वहीं ग्राम पंचायत चफ़रिया मे बनी पी० डब्लू० डी० सड़क जो ग्राम पंचायत मटेही को जोड़ती हैं। उस पर आवागमन काफ़ी वर्षो से बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पे कई हादसे भी हो चुके हैं लेकिन सम्बंधित अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहा हैं  l ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता मात्र 280 मीटर अनिल कुमार के घर से काशी राम जायसवाल के घर तक का हैं जिसमे हमेसा पानी भरा रहता हैं। वहीं पास मे ही स्थित शिव मंदिर (शिवाला) हैं जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु आते रहते हैं। जिन्हे ऐसे दुर्लभ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता हैं।

पी०डब्लू०डी० सहायक अभियंता से वार्ता करने पर बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर शुद्धीकरण व चुनाव के बाद सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें