दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मिहींपुरवा/बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्रामसभा सुजौली के माँ दुर्गा माता मंदिर मे मंगलवार को लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती पर उन्हे याद किया। उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड मीडिया प्रभारी बजरंग दल, बजरंग दल कार्यकर्ता व गणमान्य लोगों ने लौह पुरुष के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ा श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान प्रखंड मीडिया प्रभारी बजरंग दल ने कहा कि आज पूरा देश लौह पुरुष की जयंती को एकता दिवस के रूप में मना रहा है। हमें ऐसे महान व्यक्ति की सोच से कुछ सीख लेनी चाहिए।
विशेषता युवा वर्ग को चाहिए कि वो सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे नेता के बताए मार्ग पर चलें। जो कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया आज उसी कार्य को हमे आगे बढ़ाना हैं और अखंड भारत बनाना हैं।
इस अवसर प्रखंड मीडिया प्रभारी कृष्णा पाण्डेय, संदीप सिंह, श्याम सिंह, अजय साहनी, जय प्रकाश, राहुल, सचिन अभिषेक, मोनू, नितेश, शिवम, शिवेंद्र सिंह, विनय सहित काफ़ी संख्या मे बजरंग दल कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X