बहराइच l ग्राम प्रधान व आलाधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा गौ सेवा के लिए आवंटित सरकारी धन का दुरुप्रयोग।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला का निरक्षण उस समय किया गया जब किसी भी जिम्मेदार को इसकी भनक भी नहीं लगी। ताजा मामला जनपद बहराइच के विकास खंड तेजवापुर अंर्तगत बेरिया स्थाई गौशाला में अनेकों खामियां देखने को मिली। जहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं पानी पिलाने की व्यवस्था नहीं काऊ कीट की व्यवस्था नही अलाव की व्यवस्था नहीं लाइट की व्यवस्था नहीं चिकित्सा की व्यवस्था नहीं चारे अनुपलब्धता जैसे ढेरों खामियां देखने को मिली।
वही पर कथाकथित रूप से ग्राम पंचायत सचिव सहित खंड विकास अधिकारी के मिलीभगत होने के आसार मिलें। वही पर गौशाला में कार्यरत कार्मिक मनरेगा के रखे गए है वो भी मौके पर निष्क्रिय मिले है। अब देखना यह होगा कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा किस प्रकार की समुचित कार्यवाही की जाती है। मौके पर मौजूद बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख अमर शुक्ला जिला सहसंयोजक करन मिश्रा प्रखंड गोरक्षा प्रमुख अंब्रिश शुक्ला बिपरेंद्र मिश्रा अरविंद साहू शुभम गौड़ प्रदीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।