बहराइच : बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्रशिक्षण सम्पन्न

शिक्षकों को बताई गई बुनियादी शिक्षा की बारीकियां

बाबागंज/बहराइच l नई शिक्षा नीति में निहित प्राविधानों एवं निपुण भारत  अभियान के लक्ष्यों से शिक्षकों को परिचित कराने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र नवाबगंज में चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक एआरपी विपिन सिंह, राकेश मौर्य, दुर्गेश द्विवेदी, सुनील कुमार एवं निर्मल शुक्ला ने प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत अभियान, सीखने के सिद्धांत,आकलन, आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के लिए शिक्षकों को तैयार करना है। उन्होंने बताया कि चार बैच में आयोजित इस प्रशिक्षण में विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान केआरपी अजय कुमार मिश्रा,विनोद कुमार सरोज, जितेंद्र बहादुर सिंह,अमित कुमार आदि ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट