बहराइच | दिल्ली में पहलवानों के साथ पुलिस के तरफ से किए गए अत्याचार व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी ना होने के कारण भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला महासचिव प्रमोद तिवारी व जिला अध्यक्ष मोहनलाल किसान के नेतृत्व में पयागपुर के नवीन गल्ला मंडी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को सौंपा |
इस अवसर पर जिला महासचिव प्रमोद तिवारी व जिला अध्यक्ष मोहनलाल किसान ने कहा कि जिस प्रकार जंतर मंतर मार्ग पर दिल्ली में पहलवानों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है | किसान यूनियन ने पास्को एक्ट में वांछित सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग किया तथा पहलवानों पर दर्ज मुकदमे की वापसी कराए जाने की भी मांग किया |
धरना प्रदर्शन के दौरान गुड्डू मिश्रा ,संतोष जायसवाल ,रामराज सिंह, पुत्ती लाल ,राम गोपाल प्रजापति, हरिराम, फूलमती संगीता, शिव रति ,फूल पता ,शोभाराम सहित भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकट के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।