क़ुतुब अंसारी
मिहींपुरवा (बहराइच) – आंगनवाड़ी कर्मचारियों सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या के आवाहन पर पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता मौर्या के नेतृत्व मिहींपुरवा विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर विकास खण्ड के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सामूहिक रूप से एक एक स्वर में सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
बैठक के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सामूहिक रूप से कहा कि भाजपा सरकार ना बनने से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर सम्मानजनक मानदेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चलाए गए प्रदेश स्त्री आंदोलन के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मानदेय 8000 से बढ़ाकर 10000 करने की घोषणा की गई थी। जिसका क्रियान्वयन काफी समय बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया। 20 नवंबर को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के विभिन्न संगठनों की बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे के द्वारा मानदेय केवल ₹500 बढ़ाए जाने की बात कही गई। जो कि माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा के बिल्कुल विपरीत है।
ब्लाक अध्यक्ष सुनीता मौर्या ने बताया कि हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री वह सहायिका बहनों सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई ₹500 की मानदेय धनराशि स्वीकार नहीं करेंगे। ना ही राज्य सरकार का कोई कार्य करेंगे। तथा आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करते हुए घर-घर जाकर लोगों से चुनाव बहिष्कार का अपील करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शारदा सिंह, मीडिया प्रभारी अशोक जयसवाल, ब्लाक उपाध्यक्ष रीता सिंह , कोषाध्यक्ष मंजू सिंह, महामंत्री रियाज फातिमा सहित काफी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रि व सहायिकाए उपस्थित रही।















