
बहराइच l थाना रूपईडीहा इलाके के देवरा गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद कुमार की सड़क हादसे में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है l परिजनों का कहना है कि विनोद कुमार सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार उपेंद्र कुमार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी l इस हादसे में सड़क किनारे खड़े बाइक सवार 25 वर्षीय विनोद कुमार की मौत हो गई।
सड़क किनारे खड़े बाइक सवार की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार फरार
तो वही उपेंद्र कुमार अपनी बाइक छोड़ वहां से फरार हो गया l पुलिस आरोपी युवक की बाइक को थाने में ले आई है l पुलिस मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही कर रही है पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है बाइक कब्जे में ले ली गई है l मौके पर शांति व्यवस्था कायम है जो भी तथ्य निकलकर प्रकाश में आएंगे उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी l