बहराइच l भाजपा विधानसभा कैसरगंज की एक बैठक सरदार पटेल इंटर कालेज कैसरगंज में आयोजित की गयी। जिसमें विधानसभा कैसरगंज के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख , एवं विधानसभा संचालन समिति स्तर के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी शिवभूषण सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गौरव वर्मा जी ने किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से अपनी जीत सुनिश्चित कर सके इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा तथा मतदाताओं को जागरुक भी करना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अबकी बार 400 के बार है।इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का अपना योगदान सुनिश्चित रहना चाहिए ।क्योंकि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ हैं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बल पर ही आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है।भाजपा के कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है पूर्व प्रत्याशी श्री वर्मा ने कहा कि विधानसभा कैसरगंज के कार्यकर्ता सदैव पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना अहम योगदान देते रहे हैं।हर बार की तरह पार्टी कार्यकर्ता इस बार भी बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सुबेद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, रणवीर सिंह मुन्ना सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, प्रभात सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, विस्तारक सौरभ जी, संजय राव, मंडल प्रभारी प्रमोद गुप्ता, रोहित अवस्थी, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ओमप्रकाश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे, शिव सहाय सिंह, पवन वर्मा, मनोज पान्डेय, शशिभूषण सिंह, महामंत्री प्रदीप जायसवाल, शिवानंद सिंह, विक्रम वर्मा, मानसिंह, अनिल वर्मा, अनिल सोनी, सत्यम सोनी, मनोहर लाल वर्मा, जीतू सिंह, अजय सिंह हीरालाल मोर्य, डॉ अरविंद सिंह, बृजेश सिंह,हरीश मिश्रा,सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।