पयागपुर/बहराइच l पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ठंडक से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग ने गरीबों में वितरित किया कंबल| तहसीलदार पयागपुर मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में 5 से 10 ऐसे निराश्रित लोगों को शासन की मंशा अनुसार इस भीषण ठंडक से बचाव के लिए गांव में पहुंचकर पात्र गरीबों को कंबल वितरित किया जा रहा है l शासन की तरफ से अब तक 1250 कंबल तहसील को प्राप्त हुए l उसी हिसाब से राजस्व कर्मियों को गांव में पहुंचकर पात्र गरीबों को कंबल दिए जाने का निर्देश दिया गया |
अब तक करीब 700 निराश्रित पात्र गरीबों को कंबल का वितरण किया जा चुका है l इसी क्रम में सेवढ़ा ग्राम पंचायत में 5 कंबल क्षेत्रीय लेखपाल की तरफ से वितरित किया गया तथा हसुआपारा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सफीर सिद्दीकी तथा क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ शर्मा के द्वारा निराश्रित बूढ़ बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं में वजीर अली, नजीर अली,मंजूर अली, दुखहरण,इब्राहिम, सद्दीक, सूरत, नइका, खतूना आदि लोगों को लगभग 10 कंबल ओढ़ाया गया l इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मेरा पूरा प्रयास है कि किसी भी गांव में गरीब निराश्रित पात्र व्यक्ति ना छूटे l