
बहराइच lब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विशेन के निर्देश पर ब्लॉक प्रशासन द्वारा विकलांग उमेश पुत्र सिया राम निवासी कमीया पुर बिशवा जनपद सीतापुर को ब्लॉक की ओर से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल पाकर विकलांग व्यक्ति का चेहरा खिल उठा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जो रैन बसेरा कैसरगंज में रात्रि को रुका हुआ था रात्रि में चोरों द्वारा उसकी ट्राई साइकिल चोरी कर ली गई पीड़ित व्यक्ति किसी माध्यम से ब्लॉक प्रमुख के पास पहुंचा ब्लॉक प्रमुख द्वारा दरियादिली दिखाते हुए तुरंत ब्लॉक प्रशासन को उसकी सहायता हेतु निर्देशित किया ब्लॉक प्रमुख के इस कार्य से क्षेत्र में उनकी प्रशंसा हो रही है। ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज ने बताया कि मेरा जीवन जन सामान्य को समर्पित है मैं पद पर रहूं या ना रहूं जन सामान्य की सेवा करता रहूंगा l