बहराइच : “मेरी माटी मेरा देश” के बैनर तले सीएचसी जरवल मे रक्तदान शिविर का आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। मेरी माटी मेरा देश एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीएचसी मुस्तफाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक कुंवर रितेश ने रक्तदान कर किया। रक्त दान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा.अशोक कुमार सिंह, डा.प्रशान्त श्रीवास्तव,डा. तबरेज ने भी रक्त दान कर लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया।

रक्त दान शिविर में आधा दर्जन लोगों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि लोगों को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान कर हम दूसरे लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान कर पुण्य के भागीदार बने ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है