बहराइच : पीएचसी रूपईडीहा में आयुष्मान कार्ड के लिए लगाया गया कैंप

बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में शनिवार को आयुष्मान भारत मिशन के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आर एन वर्मा के निर्देश पर आयुष्मान मित्र मुदस्सिर अहमद, डॉ राजेश सिंह दंत चिकित्सक, हरिराम आर्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,चंद्रशेखर मिश्र फार्मासिस्ट, सुनील कुमार मिश्रा, पवन कुमार महरोत्रा द्वारा रूपईडीहा के लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड आपको आकस्मिक बीमारी में बिना वक्त गंवाए नया जीवन दे सकता है । सीएचसी प्रभारी डॉ आर एन वर्मा ने कहा कि इस कार्ड से बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच,ऑपरेशन,इलाज व दवा का खर्चा कवर होता है।

मंडल कार्यक्रम संयोजक एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र ने कहा कि लोगो को आसानी से यह कार्ड उपलब्ध हो, इसको लेकर कैंप का आयोजन होता रहेगा । इस मौके पर भाजपा के नगर पंचायत आयुष्मान भव: संयोजक विजय सिंह मंडल उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता सहित नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें