
बहराइच l 78 वा स्वतंत्रता दिवस पूरी तरह श्रृंगार रस में सराबोर दिखी l इस अवसर पर गांवो के गली कूचों मे बाइको से निकली गई l
तिरंगा यात्रा की झांकियां लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी तो दूसरी ओर सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के बच्चो की प्रस्तुति देख लोग फुले नहीं समा रहे थे l पुलिस के जवानों ने भी मनमोहक प्रदर्शन किया जो देखते ही बना वन कर्मियों के साथ ब्लाक मुख्यालय बैंक व नगर पंचायत कार्यालय पर भी तिरंगा फहराया गया l