रिसिया/बहराइच l जनपद के थाना मटेरा, थाना रामगांव, व थाना रिसिया क्षेत्र में सड़क किनारे वा बाजारों में धड़ल्ले से थाई मांगूर मछली बिक रही है, जबकी ग्रीन ट्रिब्यूनल और भारत सरकार ने वर्ष 2000 में विदेशी थाई मछली पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इसके बावजूद खुलेआम थाई मछली बेची और खरीदी जा रही है। सिर्फ इन्ही थाना क्षेत्रों में नहीं जिले के प्रत्येक इलाके में, सड़क किनारे और बाजारों में इस मछली की बिक्री हो रही है। जिला प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम इस तरीके से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और केंद्र सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है l
भास्कर की टीम, ने जनपद के कुछ बाजारों में जाकर देखा, और प्रतिबंधित मछली बेचने वालों से बात किया, तो उन लोगों ने कहा की, इसमें हमारी क्या गलती है, हम लोग बड़े डीलरों से खरीदते हैं, तभी तो बेचते हैं, अगर बड़े डीलर ना बेचें तो हम बेच ही नहीं सकते l अब सवाल यह उठता है की, जब सरकार ने सन 2000 में ही थाई मांगूर पर बैन लगा दिया था, तो आखिर जिले भर में ये खुलेआम बिक कैसे रही हैं, कौन है जिम्मेदार जिला प्रशासन या मत्स्य विभाग अधिकारी l