रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है। चेयरमैन ने बताया कि उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री के प्रयासों से रूपईडीहा नगर पंचायत का गठन हो सका था जिसके लिए उन्हें कोटिश: धन्यवाद दिया गया है ।
साथ ही अवगत कराया गया है कि नवसृजित नगर पंचायत में बिजली की समस्या सबसे ज्यादा है , नगर में ट्रांसफार्मर जल जाने पर उसे बदलने में दो से तीन दिनों का समय लग जाता है । इसलिए नगर पंचायत रूपईडीहा को 600 केवीए एवं 400 केवीए के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने का रिक्वेस्ट किया गया गया है ।