नानपारा/बहराइच l एक ओर जहां देश विकास की ओर अग्रसर है वहीं दूसरी ओर जिला बहराइच के विकासखंड बलहा का बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुविधा विहीन है l वर्षों से एक किराए के टीन सेट के भवन में चल रहा है बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय इस कार्यालय में सुविधाओं का अभाव है l
सरकारी अनेक कार्यालय जहां वेल मेंटेन ऐसी लगे हुए हैं वहीं बलहा का बाल विकास परियोजना कार्यालय में ना तो सही फर्नीचर है ना कूलर और न शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाओं को कार्यालय पहुंचने पर काफी समस्या होती है l इस भीषण गर्मी के मौसम में सुविधाओं का ना होना एक बड़ी समस्या है l
इसी कार्यालय परिसर में टीन सेट का गोदाम भी है जिन में नन्हे मुन्ने बालकों का बाल पुष्टाहार और अन्य सामग्री पूरी तरह सुरक्षित नहीं रहती। बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा नित्य नई योजनाएं लागू की जाती हैं परंतु विकासखंड बलहा का बाल विकास परियोजना कार्यालय सुविधाओं से महरूम है । कार्यालय द्वार पर साइन बोर्ड नहीं लगा है बाहर से आने वाले लोग कार्यालय कहां है समझ नहीं पाते।
इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति विमला देवी से बात की गई तो उन्होंने भास्कर को बताया की किराए के भवन में यह कार्यालय चल रहा है जिससे सुविधा नहीं मिल पा रही हैं कार्यालय निर्माण के लिए कई बार प्रयास किया गया है और प्रस्ताव भेजा गया है।