बहराइच : गणित विषय को मूर्त रूप में मैथ किट से सीख रहे बच्चें

बहराइच l सभी परिषदीय विद्यालयों में गणित विषय की रोचकता को बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी द्वारा मैथमेटिक्स लर्निंग किट उपलब्ध कराई गई है। संविलियन विद्यालय कोदही के बच्चें मैथ किट से गणित सीखते हुए पाए गए। शिक्षक रवींद्र मिश्रा और राजेश तिवारी ने बताया कि मैथ किट टीचिंग लर्निंग मैटेरियल(टीएलएम )के रूप में है जिसकी सहायता से गणित के अवधारणाओं को सरलता पूर्वक रोचक ढंग से बच्चों को सिखाने में मदद मिलती है।

बच्चें अमूर्त रूप से मूर्त रूप में सीखते है। संख्या ज्ञान,गणितीय संक्रियाएं,समय का ज्ञान,आकृतियों और भारतीय मुद्राओं का पहचान आदि गणित विषय की समझ को आसानी से सीखकर बच्चें मूर्त रूप से स्थाई ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। कक्षा 5 में पढ़ने वाले सुंदरम,प्रिंस,शिवा, प्रिया,रूबीना,अंजली आदि बच्चों ने बताया की मैथ किट से हम लोग आसानी से गणित के बारे में सीख रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट