
नानपारा /बहराइच l भारत नेपाल सीमा तराई क्षेत्र में स्थित नानपारा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ रही है शीत लहरी के चलते जहां संपन्न लोग अपने संसाधन रजाई कंबल मे रहकर हीटर आदि पर हाथ से कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं । वहीं जिन्हें अपने काम से दूर जाना है ऐसे लोग ठंड से करा रहे हैं यात्री भी परेशान हैं । ठंड के इस मौसम में सर्वाधिक परेशानी मजदूरों को हो रही है अधिकांश मजदूर बेकार है काम बंद है ऐसे में मजदूरों को काम नहीं मिलता है।
शीत लहरी में प्रशासन की ओर से कोई खास इंतजाम है
आपको बता दें कि सुबह के समय मजदूर मंडी में देखा जाता है मजदूर इस ठंड में गरीबी के कारण आधे कपड़े पहन कर आते हैं और दिन भर के लिए किसी काम वाले को अपने अपने को बेचना चाहते हैं फिर भी कम ही लोगों को काम मिल पाता है । शेष लोग घंटों खड़े होने के बाद अपने घर को वापस हो जाते हैं ठंड के कारण जहां यात्री एवं मजदूर परेशान हैं वहीं व्यापारियों का भी व्यापार अच्छा नहीं चल रहा शीत लहरी के प्रकोप के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है ।
बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कोई खास सहयोग नहीं किया जा रहा है तहसील और नगर पालिका प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया गया था जो आबादी के अनुसार पर्याप्त नहीं है शहरी क्षेत्र में नगरपालिका की और से कुछ अलाओ दिखाई पड़ रहे हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था पर्याप्त नहीं ।