बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर ने गुरुवार को अचानक पहुंचे कोदही संविलियन विद्यालय कोदही का निरीक्षण किया। शैक्षिक और भौतिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बच्चों को विद्यालय में उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने और सहज करने के लिए निरीक्षण के दौरान उनके भीतर छिपा शिक्षक का गुण नजर आया।
कक्ष में जाकर खुद चाक और डस्टर हाथ में थाम लिया। चाक और डस्टर हाथ में देख शिक्षकों में खलबली मच गई वही भाषा और गणित के सरल शब्दों और जोड़ घटाव के प्रश्नों का शिक्षण कार्य नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच किया।
कक्षा 2 का छात्र आशीष ने जब 19 का पहाड़ा सुनाया तो बीईओ ने तारीफ भी किया। बीईओ राकेश कुमार ने सभी बच्चों से प्रतिदिन ड्रेस पहनकर आने का आग्रह किया। प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप व समस्त विद्यालय स्टॉफ को विद्यालय के भौतिक परिवेश को सुधारने और छात्र उपस्थिति को बढ़ाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र, शरीफ अहमद, राजेश तिवारी, जमील अहमद, रईस अहमद, प्रदीप,गुड़िया आदि मौजूद रहे।