कैसरगंज/बहराइच l आगामी महाशिवरात्रि होली के त्यौहार के उपलक्ष में एसडीएम सीओ की अध्यक्षता में थाना फखरपुर में समस्त उपनिरीक्षक महिला आरक्षीयो के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल सीओ कमलेश सिंह ने मीटिंग कर त्योहार रजिस्टर की जांच की वाह क्षेत्र में अबतक घटी घटना दुर्घटना के बारे में जानकारी ली l इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने बताया जहां-जहां पर होलिका स्थल का विवाद है वह समय रहते हर आरक्षी मौके पर जाकर जांच करें वह उन्हें तत्काल प्रभाव से नियमानुसार मामले का निस्तारण करें महिला बीट प्रभारियों को निर्देशित किया l
बीट रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश सीओ ने आराक्षियों के कसे पेंच
बीट रजिस्टर का मेंटेन करके गांव गांव जाकर सखी सहेलियों से वार्तालाप करें वह उन्हें कानून की जानकारी प्रदान करते हुए महिला अपराध रोकने के प्रति जागरूक करें एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया जिस जगह भी होलिका स्थल कि जमीन पर कब्जे दारी है l उस जगह लेखपाल लेकर तत्काल प्रभाव से खाली कराएं कहीं भी रंग में भंग ना पड़े हर जगह सम्भ्रांत लोगों की टीम बनाकर वार्ता करे जिस भी शिवालय पर शिव बारात जुलूस निकलने की सूचना है l
समय रहते तत्काल अवगत कराकर परमिशन कराने के निर्देश दें जिससे कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे l इस मौके पर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया 356 जगहों पर होलका जलाई जाती हैं बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया अपने अपने क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट करे । इस मौके पर एस एस आई बिंदेश्वरी यादव के साथ समस्त स्टॉप मौजूद रहा।