बहराइच: एक वर्ष पूर्व बना सामुदायिक शौचालय गिरने के कगार पर

कैसरगंज/बहराइच l एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में लाखों खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर खुले में शौच मुक्त घोषित किया वहीं विकासखण्ड कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मूसेपुर में 1 वर्ष पूर्व बना सामुदायिक शौचालय गिरने के कगार पर हैं ।एक ही बरसात में शौचालय की बिल्डिंग की दीवार व छत फट गई है कभी भी ढह जाने का डर लगा रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि जब बना था 2 माह तक लोगों को शौचालय की सुविधा का लाभ मिला।

खुले में शौच जाने के लिए मजबूर महिलाएं

बरसात में ही दीवारें सब बैठकर फट गई है कोई भी गांव का व्यक्ति डर की वजह से इसमें शौच के लिए नही जाता है।हमेशा बंद रहता है। ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। खेतों में फसलें ना होने की वजह से बाहर शौच जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।वर्तमान प्रधान ने ओम प्रकाश मौर्या ने बताया कि पूर्व प्रधान ने इसे बनवाया था जिसका पूरा भुगतान प्रधान व सचिव के द्वारा निकाल लिया गया है ।अब उच्च अधिकारियों द्वारा कुछ निर्देश मिले तो कार्य कराया जाएगा।

इसी क्रम में आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कोहली में बना सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद होने का कारण ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि जब से शौचालय बना है तब से बंद ही रहता है गांव के सभी महिलाओं को बाहर खेत में ही शौच के लिए जाना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ बना कोहली ग्राम पंचायत का पंचायत भवन के कमरों में अभी तक दरवाजा भी नहीं लग पाया। वहीं इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट