बहराइच l शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारे बाजी की गई और सिटी मेजिस्ट्रेड शालनी प्रभाकर को सौंपा गया। दिल्ली पत्रकारों पर हुई कार्यवाही को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलित है, उनका कहना है कि आज यही मीडिया का कोई व्यक्त केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने पत्रकारों पर हुई कार्यवाही को गलत बताते हुए कहा है की केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई l साथ ही उनके मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त किए गए हैं, जो किसी भी स्थिति में लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर की जा रही कार्रवाई को तुरंत बंद कराए जाने के संबंध को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं, जिस देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके।