मिहींपुरवा/बहराइच l उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में 29 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रदेश कांग्रेस भवन लखनऊ में किया गया है जिसकी तैयारी में जिलाध्यक्ष बहराइच जेपी मिश्रा उपाध्यक्ष , जिला उपाध्यक्ष तारीख बेग, मुनऊ मिश्रा, दीनानाथ पांडे ,राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू आदि पदाधिकारियों ने मिहींपुरवा पहुंचकर नगर पंचायत के प्रत्याशी नफीस अहमद के साथ मंत्रणा कर 29 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में निजी वाहनों से लखनऊ जाने के लिए एक बैठक की जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी तथा नगर पंचायत प्रत्याशी नफीस अहमद हाशमी के आवास पर एक बैठक का आयोजन कर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस के पार्टी के पक्ष में वोट एवं समर्थन जनता से मांगने की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया भ्रमण पर आए जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने बताया कि लखनऊ कांग्रेश भवन में पार्टी की ओर से भारत जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक की तैयारी में जनपद से हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे इसी सिलसिले में रुपईडीहा, बाबागंज, नानपारा, मिहींपुरवा आदि क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर उन्हें बैठक में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है ।
इस दौरान कस्बे के हाजी हनीफ, हाजी मुन्ना ,हाजी इसरार अहमद, इसहाक हाशमी, इकरार हाशमी ,सोनू कश्यप सहित सभासद प्रत्याशी आदि बैठक में मौजूद रहे ।बैठक में नफीस हाशमी ने बताया कि हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता 29 तारीख को लखनऊ पहुंचकर भारत जोड़ो पदयात्रा के संदर्भ में कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाने का अथक प्रयास किया जाएगा तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए जोर शोर से लगकर कार्य किया जाएगा।