बहराइच: खुलेआम हो रहा पीले ईंटों से निर्माण, जिम्मेदार कर रहे जांच की बात

पयागपुर/बहराइच l एक तरफ यूपी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी तरफ़ सरकार की आंख में धूल झोंक कर कुछ जिम्मेदार भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने में कभी पीछे नही हटते। मामला जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी के मजरा बगुलिहन पुरवा का है जहाँ इंटरलॉकिंग निर्माण के दौरान जिम्मेदार खुलेआम पीले ईंट से निर्माण करवा रहे है।

मौके पर देखा गया कि पयागपुर के शिवदहा गिलौला मार्ग से बगुलिहन पुरवा जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है जिस पर खुलेआम पीले ईंट से निर्माण कराया जा रहा है। वहीं दूसरे तरफ ग्रामपंचायत पहड़वा में भी अनियमितता पूर्ण निर्माण कार्य चल रहा है जहां ग्राम पंचायत अंतर्गत बन रहे सरकारी गौशाला में भी निर्माण कार्य चल रहा है जहां पीले ईंट का खुलेआम प्रयोग हो रहा है। इस दोनों मामलों को लेकर जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ पाण्डेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी सत्यता पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें