
बहराइच l महाराजा हरदन सिंह सवाई की यादों को जीवंत रखने के लिए ऐतिहासिक बौंडी किला परिसर स्थित वर्षों पुराने कुसुम के बृक्ष के संरक्षण के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह के प्रयास से संरक्षण के लिए चबूतरे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। चबूतरे का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया तथा वहां पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र नाथ तिवारी व प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया की वृक्ष के चारों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य कराएं तथा आरसीसी रोड से करिया बाबा आश्रम तक इंटरलॉकिंग सड़क कराएं फेस जमीन पर जिम पार्क बनवाएं और इसका विधिवत सौंदर्यीकरण कराया जाए।
वहीं जिससे यहां पर आने वाले आगंतुकों को कुसुम के वृक्ष के साथ-साथ सुंदरीकरण होने से मन बरबस भा जाए तथा वर्षों पुरानी पीपल के वृक्ष के चबूतरे का निर्माण शीघ्र कराएं तथा कार्य मार्च तक पूर्ण कराएं किसी भी समस्या के लिए खंड विकास कार्यालय पर संपर्क करते रहें इस दौरान प्रेम शुक्ला, सूरज जयसवाल भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जैतापुर, अशोक शुक्ला राजेश वर्मा कमलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।