मिहींपुरवा/बहराइच l कस्बा मिहीपुरवा की सबसे खराब सड़क जो रेलवे क्रॉसिंग मिहींपुरवा चौराहे से ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए स्टेशन को जाती है वह सड़क आज बरसों से खराब पड़ी थी इसकी लगातार नगर वासियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी परंतु विभागीय समस्या होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था इस सड़क पर चलना दुश्वार था आने जाने वाले लोगों हर वक्त चोटिल हो रहे थे।
इस सड़क का निर्माण 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है मालूम हो कि सांसद बहराइच अक्षय लाल गौड़ के अथक प्रयासों से इस सड़क का निर्माण होना तय पाया गया था, जिसकी टेंडर प्रक्रिया सभी पूर्ण हो चुकी थी। इस बात की जानकारी सांसद बहराइच ने मिहींपुरवा अपने आवास पर 16 जुलाई को पत्रकारों को दी थी जो की अब इस सड़क का अमली जामा पहनाना शुरू हो गया है और यह सड़क अब बनना शुरू हो गई है।
मालूम हो कि इस सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण होगा जो रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर जाकर गिरेगा तथा आबादी के क्षेत्र में सड़क करीब 7 मीटर चौड़ी होगी वहीं आबादी के बाद 5 मीटर चौड़ाई में सड़क का निर्माण होगा जो की स्टेशन तक जाएगी इस सड़क के निर्माण हो जाने से काफी लोगों को राहत मिलेगी सभी नगरवासी इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र वासी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं वहीं आने जाने में अब तक के उठा रहे परेशानी से निजात मिलेगी तथा जल भराव से भी छुटकारा मिलेगा। इस सड़क का निर्माण रेलवे विभाग के द्वारा किया जा रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि कार्य संतोषजनक एवं उच्च क्वालिटी का होगा।