बहराइच : नानपारा की जर्जर बिजली व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान, अधिकारी नहीं देते ध्यान

नानपारा/बहराइच l पावर कारपोरेशन नानपारा के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुराने और जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा जिसके कारण जगह-जगह विद्युत फाल्ट होती है l संबंधित कर्मचारी फाल्ट को सही करते हैं फिर दूसरे दिन वही स्थित बन जाती है l नानपारा के विभिन्न मोहल्लों के उपभोक्ता बिजली समस्या से जूझ रहे हैं बार-बार शट डाउन होता है एक फाल्ट बनाते हैं दूसरी फाल्ट हो जाती है जिसके कारण बार-बार लाइन को ट्रिप करना पड़ता है l

विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं को भारी समस्या हो रही है । आपको बता बता दें कि 6 वर्ष पूर्व सपा सरकार के समय नानपारा में  नई विद्युत लाइन एवं खंबे लगाए गए थे इसके बाद से वही अभी तक चल रहे हैं l पुराने तारों के कारण बार-बार समस्या हो रही है पुरानी बाजार कतरनिया रोड रुपईडीहा रोड आदि स्थानों पर बार-बार विद्युत फास्ट होती है l क्षेत्रीय नागरिक अधिकारियों से अनुरोध करते हैं फाल्ट को ठीक कराया जाता है l परंतु खराब केबिल और तार को को नहीं बदला जा रहा है बार-बार हो रही विद्युत फाल्ट के कारण रुपईडीहा रोड पर पिछले 2 दिनों से लाइट नहीं आई है ।

24 घंटे में इन दिनों 15 घंटे भी लाइट नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कल कारखाने उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं भीषण गर्मी में नागरिकों के सामने बिजली न मिलने से भारी समस्या हो रही है। इस संबंध में संवाददाता ने अधिकारियों का का पक्ष जानना चाहा एसडीओ आनंद सिंह एवं जे ई संजय कुमार पासवान का फोन नेटवर्क से बाहर बताता रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें