बहराइच : यूक्रेन में फंसे जनपद के विद्यार्थियों के लिए स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कामर्शियल फ्लाईट बन्द हैं। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के कारण फंसे हुए जनपद के विद्यार्थियों/व्यक्तियों के परिवारजन जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के ई-मेल आई.डी. डीडीएमएबहराइच एैट जीमेल डाट काम, अपर जिलाधिकारी के मो.न. 945441760, मुख्य राजस्व अधिकारी के मो.न. 9454416032, आपदा लिपिक के मो.न. 9984500713 व आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया के व्हाट्सएप नम्बर 9453167805 तथा दूरभाष न. 05252-230132 पर अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विवरण उपलब्ध करा सकते हैं।


डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुॅचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाईन संचालित किया जा रहा है। जिसका मोबाइल नम्बर $911124012113, $911123014104 व $911123017905 तथा नई दिल्ली स्थित कन्ट्रोल रूम का नं0 1800118797, ई-मेल एड्रैस सिच्यूएशनरूम एैट एमईए डाट जीओवी डाट इन है।
भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन का हेल्पलाइन नम्बर $380997300483, $380997300428, $38093380327, $380635917881 व $380935046170, भारतीय दूतावास पोलैण्ड के हेल्पलाइन नम्बर $48660460814 व $48606700105 तथा उत्तर प्रदेश सरकार का हेल्पलाइन नम्बर 9454441081, टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 0522-1070 तथा ई-मेल राहत एैट एनआईसी डाट इन है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में है उन तक सहायता पहुॅचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आई.ए.एस., राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि प्रदेश हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट कर रहे हैं। राज्य स्तर पर राउण्ड-द-क्लाक संचालित कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्पलाईन नं. (0522) 1070, मोबाईल नं. 9454441081 तथा ईमेल आई.डी. राहत एैट एनआईसी डाट इन है। जारी एडवाईज़री में यूक्रेन में रह रहे विद्यार्थियों/व्यक्तियों को सुझाव दिया गया है विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाईजरी का अनुपालन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें