[ गोबर से बनाए गए दीयों का निरीक्षण करते बीडीओ ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
नानपारा/बहराइच l विकासखंड बलहा की ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान में दो महिला समूह की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में गाय के गोबर से बने दीयों का निर्माण किया जा रहा है l यहां के दिये दीपावली पर अयोध्या में प्रकाश उत्सव में शामिल होकर प्रकाश बिखेरेंगे।
खंड विकास अधिकारी बलहा संदीप कुमार ने बताया कि मां लक्ष्मी प्रेरणा एवं गौरी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर होने की दिशा में कार्य कर रही हैं l इन महिलाओं द्वारा गाय के गोबर में मिट्टी और चूना के मिश्रण से दीये बनाए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दीपावली में दियों की खासी बिक्री होती है l
गोबर से बनाए गए दिये अपने आप में खास होंगे l उपयोग में लाने के बाद इसका इस्तेमाल खाद के रूप में किया जा सकता हैl इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा । बी डी ओ ने कहा महिला समूह द्वारा बनाए गए गोबर के दिए को ग्राम पंचायतें खरीदेंगे l खरीदे गये दीयों को दान किया जाएगा l यही दिए आगामी दीपावली पर अयोध्या के प्रकाश उत्सव में शामिल होंगे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X