बहराइच : पुलिस की पैनी नजर अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे – शमशेर बहादुर सिंह

नानपारा/बहराइच l कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने कोतवाली का चार्ज संभालते ही कार्यालय के सभी अधिनस्थ लोगों की बैठक ली बैठक में सभी से कहा की वह नागरिकों की सेवा के लिए आए हैं l उनके लिए नागरिक ईश्वर के समान हैं कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए सरकार की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें ।

नानपारा के नए कोतवाल से अनेक संभ्रांत लोगों सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं लोगों ने मुलाकात की और उनके व्यवहार की प्रशंसा की। पत्रकारों से एक मुलाकात में कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि वह जनता के लिए आए हैं जनता उनकी नजर में नागरिक भगवान/ ईश्वर के समान है पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी क्योंकि पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास आशा की उम्मीद के साथ आता है और उसके साथ अच्छा बर्ताव और उसको न्याय दिलाना होगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है अपराधी कैसा भी हो कितने पहुंच वाला हो उसे बख्शा नहीं जाएगा शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट