बहराइच l जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के मिहीपुरवा ब्लॉक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मोनिका रानी रही जो तहसील समाधान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचकर दीप जलाकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की इसके बाद लोगों की जन समस्याओं को सुना l
तहसील दिवस में लगभग 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त पहुंचे जिसमें से दो प्रार्थना पत्र का तत्काल जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर निस्तारण हुआ और किसानो को खाद की हो रही समस्या को लेकर जब जिलाधिकारी मोनिका रानी से बात की गई तो डी एम मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार व तहसीलदार अम्बिका चौधरी को जांच करने का आदेश दिया
और किसानों को कोई दिक्कत ना हो किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया l इस दौरान कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों मसूर बीज के मिनी किट का वितरण मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह के द्वारा किया गया l तहसील दिवस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला अधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, हर्षित पांडे एवं समस्त थाना प्रभारी सहित लगभग सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।