फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। आम आदमी पार्टी की कैसरगंज विधानसभा इकाई एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता आप प्रत्याशी सलमान अहमद एडवोकेट ने व संचालन विधानसभा अध्यक्ष तौहीद आलम ने किया। इस बैठक में रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध को लेकर उपस्थित परिस्थिति में भारत की भूमिका को लेकर विचार मंथन किया गया। इसके पश्चात सलमान अहमद व हसीब अहमद के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंच कर रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओ को सकुशल भारत लाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।
मांगपत्र के माध्यम से भारत सरकार से रूस और यूक्रेन में फसे प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षा व सकुशल सुरक्षित वतन वापसी कराये जाने की मांग की।
इस मौके पर रमेश कुमार मौर्या, पेशकार विश्वकर्मा, व अमरेश कुमार प्रजापति बबलू आदि लोग मौजूद रहे।