दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विभिन्न विभागों के योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की रैकिंग व आईजीआरएस के सन्दर्भो की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों की रैकिंग बी,सी,डी है वे विभाग विशेष प्रयास कर रैकिंग में सुधार लाये। किसी भी दशा में प्रदेश के अन्य जनपदों की अपेक्षा जनपद की रैकिंग कम न होने को पाये।
सभी विभाग फीड किये गये विभागीय प्रगति को पुनः स्वयं परीक्षण कर आवश्यकतानुसार फीडिंग में सुधार लाये ताकि जिले की रैकिंग अच्छी हो सके। उन्होनें अधिकारियों को सुझाव दिया कि समय-समय पर प्रदेश के अन्य जनपदों के रैकिंग का अवलोकन कर विभागीय प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये।
आईजीआरएस के प्राप्त सन्दर्भो का समय से निस्तारण करें ताकि डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। सन्दर्भो का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय ताकि असंतुष्ट की स्थिति कम से कम रहे। आईजीआरएस के सन्दर्भो के निस्तारण में विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित फोटो ग्राफ्स, साक्ष्य व अन्य अवश्यक अभिलेख भी आख्या के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जाय ताकि असंतुष्ट की स्थिति कम से कम रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा कृष्ण कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल, अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X