बहराइच : उप जिलाधिकारी ने किया सीएचसी में आयोजित आयुष्मान भवः, मेला का उद्घाटन

मिहींपुरवा/बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में 17 सितंबर को आयोजित आयुष्मान भव: मेला का उद्घाटन उप जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया।आयुष्मान भव: मेले में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई स्टाल लगाए गए। विशेषज्ञ  चिकित्सकों द्वारा मेले में आए हुए सभी रोगियों का परीक्षण करके उन्हें दवाएं वितरित की गई।

उप जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा आयुष्मान भव: मेला का उद्घाटन करने के पश्चात सभी स्टालों  का निरीक्षण किया गया। चिकित्सकों की सेवा भावना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई देखकर उप जिलाधिकारी प्रसन्न नजर आए। एसडीएम ने आए हुए रोगियों को फल का वितरण किया। कैंप में नेत्र रोगियो का नेत्र परीक्षण भी किया गया और उप जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया । निशुल्क  कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ की भी उपस्थिति रही उन्होंने  दंत रोग से संबंधित रोगियों का दंत परीक्षण करके उन्हें दवाएं वितरित की। आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था कैंप में की गई थी जिसमें लोगों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ किया जा रहा है जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलता रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ आदि कार्यक्रम चरणबद्ध ढंग से आयोजित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर अनुराग वर्मा, डॉक्टर रोहित गौतम, डॉक्टर अरविंद कटियार सहित सभी चिकित्सकों के अतिरिक्त सभासद हर्षित शुक्ला, पत्रकार हरगोविंद पाण्डेय, पिंटू मोर्या , रईस खान, अनिल मौर्य, अजीत मौर्य,  महेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें