रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा बहराइच बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने तक के इंतजाम नहीं हैं। पंखे तक की व्यवस्था बस अड्डे पर नहीं है। पेयजल के लिए भी लोगो इधर उधर भटकना पड़ता है। रूपईडीहा के बस अड्डे पर कई बसें हैं। इनमें सभी बसों का संचालन रूपईडीहा से बहराइच के लिए किया जाता है। इन बसों में कुछ बच्चे ऐसी बसें हैं जो अनफिट हो चुकी हैं। इसके बाद भी रूपईडीहा बहराइच बस स्टैंड से इन बसों का संचालक धडल्ले से हो रहा हैं। लोगो का कहना है कि न बसों में फस्ट एड बॉक्स है और न ही आवश्यक सूचनाएं लिखवाई गई है। इसके अलावा क्षमता से अधिक यात्रियों को बसों में ढोया जा रहा है। साथ ही यात्रियों के साथ लगेज का मंहगा ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लिया जाता है।
जिस दिन तेजतर्रार जिला अधिकारी की नजर पड़ी उसी दिन सुधर जाएगी व्यवस्थाएं
इस रुपईडीहा के प्राइवेट बस अड्डा से यात्रियों के सामान अक्सर गायब हो जाते है। शिकायत के बाद भी इनके यूनियन में कोई सुनवाई नहीं होती है। साथ ही रूपईडीहा बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालय के लिए दूर दराज से आए यात्री खासकर महिलाए और बच्चों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। बसों के कर्मचारियों द्वारा आपस में भोंडी भाषा बातचीत करते है जिससे महिलाएं लज्जित हो जाती है। यही नहीं इस रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें रोड पर खड़ी कर सवारी भर्ती है ।
भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा ने कहा कि रूपईडीहा बहराइच बस अड्डा में अव्यवस्थाओं के बारे में जिले के कर्मठ ईमानदार व तेजतर्रार जिलाधिकारी की इस ओर नजर नहीं पड़ी है शायद । लेकिन जिस समय जनप्रिय जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर जाएगा उस दिन निश्चित तौर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने में समय नहीं लगेगा ।