बहराइच : निराश्रित गौ संरक्षण अभियान की प्रति दिन की जाए समीक्षा- जिलाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में गौसरंक्षण अभियान, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अभियान, अनुमोदित सड़कों के सापेक्ष गड्ढ़ा मुक्त कराये गये सड़कों के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक सम्पन्न हुई। निराश्रित गौसंरक्षण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए सभी निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित कराकर उन्हें मानक के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय।

सर्वप्रथम प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो के निराश्रित गोवंशो को पकड़कर संरक्षित किया जाय। अभियान की डे-बाई-डे समीक्षा की जाय। जिन ब्लाकों में कैटल कैचर उपलब्ध नहीं है तत्काल खरीद लिया जाय जब तक कैटल कैचर खरीद नही होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। इसी प्रकार से नगरीय क्षेत्रों में विशेषकर हाट स्पार्टो के निराश्रित गौवंशो को भी पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित कराया जाय। डीएम ने सीवीओ को निर्देश दिया कि अक्टूबर 2023 तक की भरण-पोषण की धनराशि की डिमाण्ड दो सप्ताह में नहीं किया जाता है, तो सम्बन्धित अधिकारियों के वेतन बाधित करने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने की कार्रवाई की जायेगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारको के ग्राम पंचायतवार सत्यापन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सत्यापन में निरस्त किये गये कार्ड धारकों के स्थान पर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों वृद्धावस्था व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाये जाय। इसके अलावा अन्य पात्र लोगों को भी योजनाओं से आच्छादित किया जाय।

अनुमोदित सड़कों के सापेक्ष गड्ढ़ा मुक्त कराये गये सड़कों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि कार्य के सत्यापन के लिए जिन अधिकारियों को नामित किया गया है जिनके द्वारा अभी तक सत्यापन नहीं किया गया है वे तत्काल सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव निरंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर प्रिन्स वर्मा, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रदीप कुमार, अमर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी सहित खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें