
पयागपुर/बहराइच l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्रवक्ता व मेंटर गोविंद किशोर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय सेवढ़ा, प्राथमिक विद्यालय चदवापुर आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया सभी जगह गुणवत्तापूर्ण व अच्छा अनुशासन देखकर प्रसन्न हुए l
बच्चों के लेखन शैली श्रुतलेख, सुलेख तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित बच्चों से प्रश्न किया तथा उचित व सही उत्तर पाकर के बच्चों को पुरस्कृत भी किया l
निरीक्षण के दौरान विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक हरिओम गौड़ , प्रदीप तिवारी,आदित्य विद्यार्थी, मोनिका यादव, अनूप कुमार मिश्र आदि शिक्षक शिक्षा मित्र मौजूद रहे l