बहराइच l बाबागंज जिले में 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत सोरहिया विकासखंड नवाबगंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पोषित बैंक सखी के द्वारा किए जा रहे डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल ग्रामीण भारत के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम समूह प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम को ब्लॉक मिशन मैनेजर सुनित शुक्ला ने संबोधित करते हुए डिजिटल ग्रामीण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय सेवाएं जैसे नगद जमा, नगद निकासी ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा ,अटल पेंशन योजना जैसी सुविधाएं बीसी सखी केंद्र पर ही प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।
उपस्थित सभी दीदियों एवं सम्मानित ग्राम वासियों को डिजिटल ग्रामीण भारत कार्यक्रम के साथ साथ समूह के महत्व , ओडी अकाउंट एवं समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने और आजीविका संवर्धन कर विकास के मुख्यधारा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में आर्यावर्त बैंक मैनेजर चर्दा ने बीसी सखियों को बैग देकर प्रोत्साहित किया l