बहराइच: 26 सितंबर को आक्रोश मार्च की तैयारियो पर की गयी चर्चा

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l अटेवा टीम कैसरगंज की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्षता आशीष मिश्रा ने की संचालन सुधीर पटेल ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि रत्नेश कुमार पाल रहे, जिन्हें मंडल उपाध्यक्ष देवीपाटन मंडल की नई जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर पर कैसरगंज टीम द्वारा उन्हें बधाई दी गई और आगामी संपर्क अभियान के लिए समर्थन व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से 26 सितंबर को होने वाले आक्रोश मार्च की तैयारियों पर चर्चा की गई। एनपीएस (नई पेंशन योजना) के विरोध व यूपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के समर्थन में एकजुटता दिखाने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित जिला संयुक्त मंत्री विवेक यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रसल रघुवंशी, और अन्य गणमान्य सदस्यों ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। रत्नेश पाल ने सभी शिक्षक और कर्मचारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर अपनी योजनाओं और मुद्दों को साझा करने का आग्रह किया। आशीष मिश्रा ने सभी को एकजुट होकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, जबकि रसल रघुवंशी ने इस अभियान में आस-पास के विकास खंडों को भी शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।महत्वपूर्ण बैठक में विनीत गुप्ता, नीरज यादव, करमचंद यादव, इंद्रमोहन, उदय भान यादव, प्रशांत यादव सहित अन्य साथी भी उपस्थित रह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक