बहराइच: मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तहसील मिहिपुरवा का किया निरीक्षण

मिहींपुरवा/बहराइच l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन सतर्क। सोमवार को दोपहर में जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिहींपुरवा स्थित नवनिर्मित तहसील भवन का निरीक्षण किया l

मालूम हो कि जनपद के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत स्थलों का निरीक्षण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए नई तहसील परिसर में हेलीपैड व गल्ला मंडी तथा मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी का सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया ।

मुख्यमंत्री द्वारा नई तहसील भवन का उद्घाटन किया जाना है। इसके तहत कार्यक्रम 20 मार्च को संभावित है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण डीएम एसपी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडे , पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी,थाना प्रभारी राकेश कुमार पांडे , लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अवर अभियंता अन्य राजस्व कर्मी एवं सुरक्षा से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन