बहराइच : चोरी-छिपे घर आ रहे जिला बदर दो अपराधियों की मार्ग दुर्घटना में मौत

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l चोरी छिपे अपने घर आ रहे गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर अपराधी की कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के टोलप्लाजा के पास मार्ग दुर्घटना मे मौत हो गई । फखरपुर थाना क्षेत्र के इंदूर निवासी प्रधान पुत्र व प्रधान प्रतिनिधि पेशकार यादव व रामचंदर यादव पर फखरपुर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कुछ दिन पूर्व जिलाबदर की कार्यवाही की थी दोनो पर एसडीएम, सीओ पर पथराव समेत करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज थे। जिला बदर की कार्यवाही के बाद दोनों आरोपी लखनऊ में किसी रिश्तेदार के रहते थे बुधवार रात लखनऊ से आते समय टोल प्लाजा स्थित मार्ग दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाना अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 6 महीने के यह जिला बदर की कार्यवाही की गई थी चुनाव के दौरान आरोपियों की जानकारी लेने और पता चला था कि लखनऊ किसी रिश्तेदार के यहां रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट