बहराइच: जिलाधिकारी ने फूड जोन का किया भ्रमण, स्टॉल लगाने वालों का बढ़ाया हौसला

  • वड़ा पाव का चखा स्वाद, महिला स्वयं सहायता समूहों, दुकानदारों का डीएम ने बढ़ाया हौसला

बहराइच। शनिवार को देर शाम बहराइच महोत्सव 2025 के शुभारंभ के बाद देर शाम को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महोत्सव प्रांगण में की गई सभी व्यवस्थाओं का पुनः निरीक्षण कर वहाँ दुकान व स्टॉल लगाने वालों से उन्हें प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं व महोत्सव में आ रहे लोगों द्वारा की जा रही खरीदारी आदि की जानकारी ली।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान दुकानदारों ने अपने अनुभवों को जिलाधिकारी से साझा किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महोत्सव प्रांगण में स्थित दुकानों, स्टालों, फूड जोन, बच्चों के झूलों व मेले में आने वाले लोगों हेतु की गई मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाई गई दुकानों-स्टालों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने महिलाओं के ठहरने व उनके खाने की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

फूड जोन में दुकान लगाने वालों से उनकी बिक्री के बारे में जानकारी ली तथा खाने पीने की वस्तुओं की क्वालिटी अच्छा रखने वह स्वच्छता बनाए रखना के लिए कहा। उन्होंने संगमरमर की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों, धातु के औजार-ताले बनाने वालों व अन्य दुकानदारों से वार्तालाप कर जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वड़ा पाव की दुकान पर रुक कर वड़ा पाव भी खाया। कार्यक्रमों के दौरान महोत्सव प्रांगण में फागिंग करती हुई गाड़ियां भी नजर आईं। बहराइच महोत्सव-2025 में बड़ी संख्या में आये हुए जनपदवासियों विशेषकर महिला एवं बच्चों का उत्साह देखकर जिलाधिकारी अत्यन्त प्रसन्न नज़र आयीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन